
काठमांडू : (Kathmandu) ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) के विजेता रह चुके गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग (Singer and actor Prashant Tamang) का रविवार को सुबह दिल्ली में अपने निवास पर निधन हो गया है। उनके गाए हुए कई नेपाली गीत बेहद चर्चित रहे हैं।
उनके करीबी फिल्मकर्मी राजेश घतानी (filmmaker Rajesh Ghatani) के अनुसार नेपाल में अत्यंत लोकप्रिय प्रशांत तमांग का आज सुबह दिल्ली के अपने ही अपार्टमेंट में उनका निधन हुआ है। घतानी ने फोन पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए से कहा कि उन्हें हृदयाघात हुआ था। 43 वर्षीय तमांग ने नेपाली फिल्मों में अभिनय और पार्श्वगायन किए हैं। उन्होंने नारायण रायमाझी के निर्देशन (directed by Narayan Rayamajhi) में बनी फिल्म ‘गोरखा पल्टन 2’ से नेपाली सिनेमा में अभिनय की शुरुआत की थी। फिल्म ‘हिम्मत 2’ से उन्होंने पहली बार पार्श्वगायन किया।
इसके बाद उन्होंने ‘अंगालो मायाको’, ‘किन मायामा’, ‘धड़कन भित्र’, ‘निशानी’, ‘परदेशी’ भाग 1 और 2 जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ‘दिल’, ‘अनमोल छन’ और ‘हिम्मत 2’ में उन्होंने पार्श्वगायन भी किया। उन्होंने सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वे डबिंग की तैयारी कर रहे थे।
भारत के दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत ने वर्ष 2011 में नेपाली एयर होस्टेस गीता थापा (Prashant married Nepali air hostess Geeta Thapa) से विवाह किया था। उनकी एक बेटी है। उन्होंने कुछ समय तक कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भी सेवा दी थी। वर्ष 2007 में उनका डेब्यू एल्बम ‘धन्यवाद’ रिलीज हुआ था। ‘वीर गोरखाली’ और ‘असारे महिनामा’ उनके प्रसिद्ध गीतों में शामिल हैं।


