Kathmandu : पूर्व प्रधानमंत्री ओली के पासपोर्ट निलंबन और यात्रा प्रतिबंध को हटाने की मांग

0
24

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) (The Nepal Communist Party) ने अपने अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (former Prime Minister KP Sharma Oli) का पासपोर्ट निलंबन और आंतरिक यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की है।

पार्टी महासचिव शंकर पोखरेल (general secretary Shankar Pokharel) ने गुरुवार को एक बयान में ओली का पासपोर्ट निलंबित करने और उनके काठमांडू से बाहर यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध की आलोचना की। उन्होंने सरकार से ‘पर्याप्त सबूतों के बिना’ उठाए गए कदम को वापस लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर गैर-जिम्मेदाराना तरीके से तत्कालीन प्रधानमंत्री का पासपोर्ट बगैर किसी आधार के निलंबित करने का आरोप लगाया है। पोखरेल ने इस तरह की अनुचित कार्रवाइयों को रोकने की मांग की है।

उन्होंने अपने बयान में 8 और 9 सितंबर की घटनाओं की जांच के लिए विशेष न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गौरी बहादुर कार्की के नेतृत्व में जांच आयोग के गठन का भी विरोध किया है। पोखरेल ने कहा कि वर्तमान ‘कार्की आयोग’ (Karki Commission) स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच नहीं कर सकता है। इस न्यायिक जांच आयोग के प्रमुख विरोध प्रदर्शनों को भड़काने में शामिल थे। इसलिए विश्वसनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा आयोग को खत्म करके भरोसेमंद नेतृत्व के तहत नया आयोग बनाया जाना चाहिए।

इसी आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री ओली सहित पांच नेताओं का पासपोर्ट निलंबित करते हुए उनके काठमांडू से बाहर की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था। युवाओं के आंदोलन के दौरान गोली चलाने के आदेश देने में इनकी भूमिका को लेकर जांच जारी रहने के कारण यह रोक लगाई गई है।