spot_img

Kathmandu: नेपाल के लुम्बिनी में बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का चीन का प्रस्ताव

काठमांडू:(Kathmandu) चीन (China) ने नेपाल के लुम्बिनी में गौतम बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव देने दिया है। कहा जा रहा है कि लुम्बिनी में आपना प्रभाव बढ़ाने के लिए चीन के तरफ से इस तरह का प्रस्ताव दिया गया है।

काठमांडू स्थित चाइना के दूतावास ने नेपाल के संस्कृति तथा पर्यटन मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेजा है। लुम्बिनी विकाष कोष के सदस्य सचिव ल्हारकार लामा ने बताया कि चीन सरकार लुम्बिनी में विश्व की सबसे ऊंची बुद्ध की प्रतिमा निर्माण करने का प्रस्ताव लेकर आई है। इस समय चीन में ही बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 128 मीटर है। लामा ने बताया कि लुम्बिनी में 130 मीटर ऊंची बुद्ध की प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव किया गया है। चीन की इस प्रतिमा के निर्माण पर 50 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन, नेपाल को भारत के बुद्ध सर्किट से अलग करने के लिए इस तरह की योजना ला रहा है। भारत के लुम्बिनी में बनाए जा रहे सांस्कृतिक केन्द्र को टक्कर देने के लिए यह योजना लाई गई है। बौद्ध मामलों के जानकार सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि नेपाल सरकार को चीन के इस तरह के षडयंत्र का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। लुम्बिनी को केन्द्र बनाकर चीन, भारत सहित पश्चिम देशों के साथ कूटनीतिक संबंधों में दरार लाना चाहता है।

चीन के प्रस्ताव में कहा गया है इस प्रतिमा के निर्माण का सम्पूर्ण खर्च चीन के पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय, सिचुआन की प्रोंसियल गवर्नमेंट के तरफ से किया जाएगा। बदले में चीन ने नेपाल सरकार से सैकडों बीघा जमीन की मांग की है, जिसमें चीनी कंपनी द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, कैसिनो, रिक्रिएशन सेंटर खोलने की बात कही गई है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles