Kathmandu : जमानत रद्द, रवि लामिछाने भेजे गए जेल

0
145

सहकारी घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भैरहवा जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया
काठमांडू : (Kathmandu)
नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने (Former Deputy Prime Minister of Nepal Ravi Lamichhane) को सहकारी घोटाले मामले में राहत नहीं मिली। बुटवल हाई कोर्ट ने निचली अदालत से मिली उनकी जमानत रद्द कर दी, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भैरहवा जेल भेज दिया गया है।

आधी रात को हुई गिरफ्तारी, हाई कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए

हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात लामिछाने को काठमांडू स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को सार्वजनिक अवकाश और रविवार को रामनवमी का राष्ट्रीय अवकाश होने के चलते उन्हें दो दिन तक पुलिस हिरासत में रखा गया। सोमवार को उन्हें बुटवल हाई कोर्ट में पेश किया गया, जबकि मंगलवार को अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सुरक्षा कारणों से अलग ब्लॉक में रखा गया

भैरहवा के डीएसपी सूरज कार्की (Bhairahawa DSP Suraj Karki) के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर लामिछाने को भैरहवा जेल के ब्लॉक 4 में रखा गया है। जेलर सुरेश भंडारी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उन्हें फिलहाल अलग ब्लॉक में अकेले ही रखा गया है। जेल प्रशासन ने वीवीआईपी कैदी होने के नाते यह निर्णय लिया है।