spot_img

Kanpur : उतार-चढ़ाव भरा बीता साल, फिर छोड़ गया कई सवाल

कानपुर : साल 2023 में कानपुर शहर के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। शहर का आधारभूत ढांचा बदलने के लिए विकास के नाम पर बहुत कुछ मिला,लेकिन कुछ प्रोजेक्ट अपनी मियाद पूरी करने के बावजूद नहीं शुरू हो पाए।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई। दावा किया गया कि ग़रीबों को बेहतरीन सुविधाओं के साथ इलाज मिलेगा, लेकिन इसे पूरी तरह से चालू नहीं किया जा सका। शहर की परिवहन सेवा के लिए साल 2023 उतार-चढ़ाव भरा रहा। एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से पूरा किया गया और अन्तर-राष्ट्रीय हवाई मानचित्र से जुड़ गया। रनवे पर अप्प्रोच लाइट भले ही लगने में देरी हो रही हो, लेकिन दिन में हवाई जहाज आसानी से लैण्ड करने लगे हैं। आशा जताई जा रही है इसके लगने से इस साल जहाजों की नाईट लैंडिंग भी हो सकेगी और अंधेरे में विमान उड़ान भर सकेंगे।

शहर में 80 ई बसों ने फर्राटा भरा और अब 100 ई-बसें शहर में दौड़ने लगी है। बसों का विस्तार उन्नाव घाटमपुर और फतेहपुर के बिंदकी तक हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी के द्वारा लोकार्पण के बावजूद विकास नगर में बनकर तैयार सिग्नेचर सिटी बस अड्डा अधिकारियों की इच्छाशक्ति की कमी से इस साल भी नहीं चालू हो सका है। पहले केडीए और रोडवेज के बीच रुपयों के लेन-देन की वजह से बाधा रही, फिर स्टॉफ के लिए फर्नीचर ना होने और फूड प्लाजा ना होने के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका, जबकि 40 बसों का शेड्यूल भी रोडवेज जारी कर चुका है।

साल 2023 में कानपुर वासियों को कई सौगात मिली,लेकिन कन्वेंशन सेंटर का कार्य अधर में ही लटक गया। साल 2023 पुलिस के लिए चुनौतियों भरा रहा। कई बड़ी घटनाएं हुईं। कुछ घटनाएं सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए तो कई ऐसी वारदात हुईं जिनका खुलासा अब तक नहीं हुआ। कई घटनाओं में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता रही। वह जेल तक गए और तमाम पुलिसकर्मी निलंबित व लाइन हाजिर तक किए गए। निकाय चुनाव में एक बार फिर से भाजपा ने परचम लहराया और महापौर पद पर प्रमिला पाण्डेय ने कब्जा जमाने में सफलता पाईं।

New Delhi : आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली से नंबर-1 का ताज छीनकर डैरिल मिचेल बने शीर्ष बल्लेबाज़

नई दिल्ली : (New Delhi) न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल (New Zealand's star batsman Daryl Mitchell) ने ताज़ा आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट...

Explore our articles