पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम
कानपुर : नवाबगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई सुरेन्द्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्यारोपित अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए सुरेन्द्र की हत्या की थी।
डीसीपी मध्य आरएस गौतम ने घटना का खुलासा करते हुए गुरुवार को बताया कि 17 मई को रामपुर गांव के पास गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव मिला था। जांच में पता चला कि मृतक बिठूर थाना क्षेत्र के शिवदीन पुरवा का सुरेन्द्र है। मृतक के भाई सुजीत कुमार ने लक्ष्मणपुरवा ख्यौरा कटरी के श्रीकिशन, छत्रपाल उर्फ गंगा पारी और राजेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनका हत्याकांड में कोई हाथ ही नहीं है। इनके खिलाफ इसलिए मुकदमा दर्ज हुआ कि सुरेन्द्र की इन लोगों से बनती नहीं थी।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि शिवदीन पुरवा कन्हैया लाल उर्फ कनहई ने सुरेन्द्र की हत्या की है और उसके शव को छत्रपाल के मड़ैया के सामने गंगा नदी में फेंक दिया। पूछताछ में कन्हैया लाल ने कबूल किया कि श्रीकिशन, छत्रपाल और राजेश से उसकी पुरानी दुश्मनी थी और तीनों से सुरेन्द्र की भी नहीं पटती थी। ऐसे में उसने योजना बनाई कि अगर सुरेन्द्र की हत्या कर दी जाएगी तो उपरोक्त तीनों फंस जाएंगे और दुश्मनी का बदला मिल जाएगा। इसी के तहत सुरेन्द्र की हत्या कर उसका शव छत्रपाल के मड़ैया के सामने फेंक दिया।
डीसीपी ने बताया हत्यारोपित को आज गंगा बैराज बिठूर रोड पर एनआरआई गेट से करीब 100 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।