spot_img
HomeKanpurKanpur : सेहत से खिलवाड़ करने वाली कचरी फैक्ट्री में छापेमारी, 21...

Kanpur : सेहत से खिलवाड़ करने वाली कचरी फैक्ट्री में छापेमारी, 21 लाख का माल सीज

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान मौके से भरे सात सैंपल जांच को भेजे

कानपुर:(Kanpur ) होली के त्यौहार को देखते हुए मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने कमर कस ली है। मिलवाटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए जनपद में टीमों ने खाद्य सामग्री बनाने वाले कारखानों, दुकानों आदि में छापेमारी कर सैम्पल लिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में एक बड़ी सफलता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम के हाथ लगी है। टीम ने अफीमकोठी क्षेत्र में एक पापड़-कचरी बनाने वाले कारखाने में छापेमारी की। इस दौरान कारखाने में गंदगी और अव्यवस्था के बीच खाद्य सामग्री बनते पाई गई। जांच के दौरान कारखाने में बनाई जा ही कचरी में मानक से अधिक रंग प्रयोग करते पकड़ा गया। साथ ही खुले में बन रही कचरी को देख वहां पर लाखों के खानपान सामग्री को सीज कर दिया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक खाद्य आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अफीमकोठी इलाके में एक कचरी फैक्ट्री में जांच के दौरान भारी अनियमित्ताएं मिली है। खानपान की वस्तुओं को खुले और गंदगी के बीच बनाया जाते पकड़ा गया है। मौके से सात सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। वहीं मौके पर करीब 21 लाखों का माल सीज कर दिया गया है। जांच आने के बाद फैक्ट्री नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लगातार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें कार्रवाई करती रहेंगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर