Tuesday, October 3, 2023
HomeKanpurKanpur: प्रधानमंत्री आवास योजना: कानपुर ग्रामीण में नौ वर्षो में बने 19...

Kanpur: प्रधानमंत्री आवास योजना: कानपुर ग्रामीण में नौ वर्षो में बने 19 हजार, 345 गरीबों के घर

कानपुर:(Kanpur) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते नौ वर्षों में 19 हजार, 345 गरीबों को छत मिला है।

डीआरडीए कानपुर परियोजना निदेशक ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत समाज के सबसे कमजोर वर्गो का चयन कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाता है। केन्द्र में जब से मोदी सरकार आयी है, इस योजना में पहले से ज्यादा पारदर्शिता आयी है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार बीते नौ वर्षो में कानपुर के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14055 आवास गरीबों को उपलब्ध करायी है। इसी तरह कानपुर जनपद का एक विधानसभा क्षेत्र मिश्रिख लोकसभा में आता है। जहां 5290 गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। इस तरह कुल 19 हजार, 345 बन चुके हैं। इनमें शहर क्षेत्र का आंकड़ा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कानपुर में कुल दस ब्लॉक है। जिसमें भीतरगांव ब्लॉक में अब तक 2976 गरीब, बिल्हौर ब्लाक में 1349, घाटमपुर में 2540, ककवन में 913, कल्याणपुर में 1070, पतारा में 2371,सरसौल में 949, शिवराजपुर में 1662, विधनू में 1533 आवास उपलब्ध कराए जा चुके है और कुछ आवासों का निर्माण जारी है। उनका काम अभी अधूरा है, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है।

चौबेपुर ब्लॉक के महाराजपुर गांव निवासी श्यामा देवी पत्नी मान सिंह को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है। उनका आवास बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी उसका प्लास्टर एवं रंगाई काम पूरा होना है। इस संबंध में चौबेपुर ब्लॉक के महाराजपुर गांव की सेक्रेट्री सुधा ने बताया कि जब इस महिला को आवास मिला तो बहुत खुश हो गई। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ इसका निर्माण तो पूरा कर लिया है, लेकिन अभी प्लास्टर का कार्य और रंगाई का कार्य होना है। वह भी पूरा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास पाने वाली श्यामा देवी ने बताया कि हमें आशा नहीं थी कि हमारे पास भी कभी रहने के लिए घर बन पाएगा। हम किसी तरह मजदूरी करके कमाते खातें है। धन्य हो मोदी जी ने हमारा आवास बनाने का सपना पूरा कर दिया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर