spot_img
HomeKanpurKanpur: पीएम श्री योजना से कानपुर के 24 स्कूलों की बदलेगी सूरत

Kanpur: पीएम श्री योजना से कानपुर के 24 स्कूलों की बदलेगी सूरत

कानपुर:(Kanpur) प्रधानमंत्री श्री योजना (Prime Minister Schools for Rising India) के तहत कानपुर जिले में सरकार द्वारा संचालित 24 परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। यह परिवर्तन नई शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है। दो चरणों में कुल 24 विद्यालयों का चयन हो चुका है। यह जानकारी मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर सुरजीत कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के विकास में दो-दो करोड़ रुपये खर्च किया जाएग। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय अब निजी स्कूलों की तर्ज पर संचालित होंगे।

भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया के तहत पहले चरण में कानपुर 11 और दूसरे चरण में 13 परिषदीय विद्यालय शामिल किए गये हैं। विद्यालयों में विकास के तहत क्लास रूम, खेल मैदान, लैब, बाल वाटिका सहित अन्य अत्याधुनिक संसाधनों तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही इन विद्यालयों शिक्षा क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन लाने की तैयारी सरकार ने की है।

उन्होंने बताया कि पीएम श्री स्कूलों के लिए केन्द्र सरकार दो-दो करोड़ रुपये मुहैया कराएगी। इस पर तेजी से कार्य जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर