कानपुर : अपने यात्रियों के हर सफर को मंगलमय बनाने के लिए कानपुर मेट्रो की टीम पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ जुटी रहती है। सोमवार 10 जुलाई को एक विदेशी मेहमान भी कानपुर मेट्रो के कर्मचारियों की ईमानदारी और तत्परता का मुरीद हो गया। जॉर्डन से भारत आए विदेशी नागरिक का एप्पल आईफोन मेट्रो से यात्रा के दौरान ट्रेन की सीट पर ही छूट गया था, जिसे कर्मचारियों ने सुरक्षित बरामद कर उन्हें वापस लौटाया। विदेशी मेहमान ने इसके लिए कानपुर मेट्रो के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
स्मार्टफोन आज हमारे दैनिक जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। ऐसे में इसके विदेशी जमीन पर खो जाने पर होने वाली परेशानी का बस अंदाजा ही लगाया जा सकता है। जॉर्डन के बिलाल रडवानी को भी कानपुर मेट्रो से यात्रा के दौरान अपना स्मार्टफोन खो देने पर निश्चित ही चिंता हो रही होगी, पर कुछ ही पलों में उनके चेहरे पर आई ये चिंता की लकीरें दूर हो गई। रावतपुर मेट्रो स्टेशन पर अपने आईफोन के ट्रेन में ही छूट जाने की जानकारी होते ही उन्होंने इसकी सूचना रावतपुर मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम में दी। आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन पर तैनान सुरक्षाकर्मी दीपक कुमार को मेट्रो ट्रेन की जांच के दौरान यह आईफोन मिला, जिसे उन्होंने तुरंत आईआईटी कानपुर स्टेशन के स्टेशन कंट्रोलर विपिन सिंह को सौंप दिया। यहां से सूचना प्राप्त होते ही यात्री आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनका सामान वापस लौटा दिया गया।
उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कानपुर मेट्रो की टीम की इस प्रतिबद्ध सेवा भावना की प्रशंसा की और कहा कि यात्रियों की प्रशंसा और उनसे मिलने वाला प्यार ही यूपी मेट्रो की सच्ची कमाई है। यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा और यात्री सेवा के हर आयाम में खरा उतरना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को मैत्रीपूर्ण माहौल में सुलभ व सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए हम पूरी लगन और निष्ठा से प्रयासरत रहेंगे।