कानपुर : कवि सम्मेलन कार्यक्रम से सोमवार रात लौट रहे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को कैंट थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना घायल दो युवकों को देखा। वह खुद गाड़ी रुकवाए और तत्काल दोनों युवकों की जान बचाने की कोशिश में लग गए। विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजने के बाद वह अपने आवास के लिए निकल गये।
कानपुर नगर में विधानसभा अध्यक्ष के इस मानवीय संवेदना की जानकारी होते ही उनके इस सराहनीय कार्य को लेकर चर्चा हो रही है। जबकि उनकी सुरक्षा एवं प्रोटोकाल के तहत उनकी गाड़ी कहीं नहीं रुकती है। लेकिन उन्होंने रास्ते में तड़प रहे युवकों को देखते ही सतीश महाना ने अपने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा और खुद कार से उतर कर युवकों के पास पहुंचे और घटना के संबंध में जानने का प्रयास करते रहे। इस दौरान एम्बुलेंस के लिए प्रशासन से संपर्क भी किया। दृश्य ऐसा था कि जब तक दोनों युवकों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं पहुंची, वह घटनास्थल पर खड़े रहे।



