कानपुर : सजेती थाने की पुलिस युवती की हत्या का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को भोगिनीपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सजेती के रैपुरा गांव निवासी विजय सिंह उर्फ हिम्मत सिंह पुत्र हुकम सिंह है। पूछताछ के दौरान विजय ने बताया कि बीते चार वर्ष से युवती का उससे संबंध था। दोनों एक दूसरे से मिलते थे, लेकिन कुछ दिन पहले उसने बातचीत करना बंद कर दिया और विजय का युवती फोन नहीं उठाती थी। हालांकि 23 अप्रैल की शाम उसने पहले अपने फोन से फोन किया जब नहीं उठाया और नम्बर ब्लाॅक कर दिया। जिसके बाद दूसरे नम्बर से फोन किया तो उसने उठा लिया और बहुत आग्रह करने पर युवती गांव के बाहर स्थित राजू सचान के खेत में पहुंची जहां दोनों में बातचीत होने लगी। जहां युवती ने बताया कि मेरी शादी तय हो गई और अब आगे संबंध नहीं रखेगी। इस पर क्रोध में आकर युवती को गिरा दिया और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को घसीटकर नीम के पेड़ के पास ले गया। उसके बाद वह वहां से भागकर कालपी, उरई और झांसी गया वहां से सूरत चला गया। वहां से वापस लौट रहा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को जब युवती का शव पाया गया था तो मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं फॉरेंसिक टीम पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर जांच की गई और खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर की गई थी। सर्विलांस की टीम समेत सभी टीमें जांच में जुटी रहीं और मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।