spot_img

Kanpur Dehat : गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, सात मजदूर झूलसे

कानपुर देहात : (Kanpur Dehat) जनपद के रानिया थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में स्थित गत्ता फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग में फंसकर फैक्ट्री में काम करने वाले सात मजदूर झुलस गए, जिनको आनन फानन में निकाला गया। झुलसे कर्मियों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

रनिया औद्योगिक इलाके के खानपुर खड़ंजा रोड स्थित आरके पालीपैक गत्ता फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग के समय काम कर रहे मज़दूर जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में काम कर रहे सात मज़दूर आ गए, जो झुलस गए, उन्हें निकालते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो मज़दूरों की हालत नाजुक देख कर उन्हें कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग से लाखों रुपयों का नुकसान ज़रूर हुआ है लेकिन बेहतर ये है कि आग से कोई जनहानी नहीं हुयी है।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुँच गई थीं। आग पर काबू पा लिया गया है कोई जन हानि नहीं हुई है। घायलों का उपचार जारी है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles