spot_img

Kanpur: महिला को तालाब में फेंकने का मामला निकला फर्जी

कानपुर:(Kanpur) महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव में गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक गाड़ी से बुजुर्ग महिला को तालाब में कुछ लोग फेंक कर फरार हो गए। हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला पूरी तरह से गलत पाया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार सिंह (Chakeri Dilip Kumar Singh) ने बताया कि गुरुवार सुबह महाराजपुर के महोली गांव से पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि काले रंग की एक गाड़ी में सवार कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को तालाब में फेंक कर फरार हो गए।

सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने महिला को तालाब से बाहर निकलवाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश में आने के बाद महिला ने बताया कि घर में किसी बात से नाराज होकर घर से पैदल निकली और रास्ते में तालाब के किनारे उसे कुत्ते भौंकने लगे, जिससे भयभीत होकर अचानक तालाब में गिर गई। इस संबंध में महिला से अभी पूछताछ जारी है।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles