कानपुर:(Kanpur ) ककवन थाना क्षेत्र के हीरा नेवादा गांव (Heera Nevada village) में शनिवार की सुबह एक युवक का शव ससुराल में लहूलुहान पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि मृतक की पत्नी एवं ससुराल वालों कहना है कि अधिक शराब पीने की वजह से गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के बनियानी ऊंचा गांव निवासी शिव कुमार (26) कल्याणपुर में रहकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। चार दिन पूर्व शिवकुमार की पत्नी पप्पू देवी अपने मायके ककवन के हीरा नेवादा गांव चली गई। जिसे बुलाने के लिए शिवकुमार 07 जून की शाम 05 बजे ससुराल गया, जहां उसका शव पाया गया। उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके सिर में पीछे चोट भी प्रतीत हो रही है।
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर दी गई, जबकि मृतक की पत्नी एवं उसके भाईयों का कहना है कि वह काफी शराब के नशे में आया था जो पहले से कई जगह गिरने पड़ने के कारण चोटिल था। घर के दरवाजे पर आते ही फिर से गिर गए। थोड़ी देर बाद बेहोश हो गए और उसकी मृत्यु हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट भी पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।