spot_img

Kanpur : नमकीन कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

कानपुर: (Kanpur ) गोविन्द नगर थाना क्षेत्र (Govind Nagar police station area) में स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक नमकीन कारखाने में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सक्रिय हुए अग्निशमन दस्ते के कर्मचारियों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गोविन्द नगर के औद्योगिक क्षेत्र में सुनील मनवानी की फ्रेम फूड एवं प्रोडक्ट के नाम से नमकीन बनाने का कारखाना है। मंगलवार सुबह अचानक शार्ट सर्किट से कारखाने में आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग से कितने की संपत्ति जलकर नष्ट हुई इसका अभी तक आकलन नहीं हो पाया है, जांच जारी है। आग लगने का मुख्य कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles