spot_img
HomeKanpurKanpur: कानपुर में मकान गिरने से 14 बकरे-बकरियों की मौत

Kanpur: कानपुर में मकान गिरने से 14 बकरे-बकरियों की मौत

कानपुर:(Kanpur) पहुंची पुलिस ने बचाव राहत कार्य किया। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी भी पहुंचे तथा विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बिठूर के लक्ष्मीबाई नगर निवासी हिमांशु पाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमशंकर पाल बकरी पालन करके घर का खर्च चलाते हैं। उनका घर कच्ची ईंटों से बना हुआ था। उसमें बकरे और बकरियां थी। गुरुवार भोर में हुई मुसलाधार बारिश से अचानक दीवार ढह गई, जिससे मलबे के नीचे दबकर 7 बकरे और 7 बकरी की जान चली गई।

इस सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया है। सभी मृत बकरे एवं बकरियों को बाहर निकाल लिया गया है। इस संबंध में कानपुर नगर के पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी गई। वह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर