कांकेर : (Kanker) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर (Naxal-affected district Kanker of Chhattisgarh) के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भींगीडर के पास परतापुर-संगम मार्ग पर बीती रात नक्सलियों ने बैनर लगाया है, बैनर में लिखा गया है कि आम जनता बैनर के पास न जाये इसमें खतरा है। साथ ही लगाये गये बैनर में पर्चा चस्पा कर नक्सलियों ने 02 से 08 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की गई है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर को आज गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। बैनर में लिखे चेतावनी से बैनर के आस-पास आईईडी लगे होने की संभावना से ग्रामीणों में भय का माहौल है।



