Kalyan : शहाड की सेंचुरी रेयान यूनिट में अवैध चुनाव का आरोपकामगार संघर्ष समिति ने महासभा बुलाई

0
101

कल्याण : (Kalyan) ग्रासीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सेंचुरी रेयान यूनिट में कामगार यूनियन के कार्यकाल समाप्ति के बाद गुपचुप चुनाव कराने का मामला गरमाता जा रहा है। यूनियन का कार्यकाल 25 फरवरी 2025 को समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके अब तक ना तो तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट जमा की गई है और ना ही उचित चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई।

अघोषित चुनाव पर उठे सवाल
आरोप है कि 18 मार्च 2025 को मोहना-आंबिवली परिसर में स्थित श्मशान भूमि के पास कुछ यूनियन पदाधिकारियों ने चोरी-छिपे अघोषित चुनाव आयोजित कर लिए, जिसकी जानकारी अब तक कामगार आयुक्त कार्यालय में नहीं दी गई है।

22 अप्रैल को होगी गेट मीटिंग
रेयान वर्कर्स कामगार संघर्ष समिति, शहाड ने इन अवैध गतिविधियों के विरोध में 22 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे से 8 बजे तक यूनिट के गेट के सामने एक विशाल महासभा आयोजित करने की घोषणा की है। इस मीटिंग में बेलेट पेपर से पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की जाएगी और यूनियन नेतृत्व की गैरकानूनी हरकतों का खुलासा किया जाएगा।

कामगार आयुक्त के आदेशों की अनदेखी
बताया जा रहा है कि कामगार आयुक्त द्वारा तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था, लेकिन यूनियन पदाधिकारी लगातार आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार हर वर्ष ऑडिट रिपोर्ट देना अनिवार्य होता है।

कानूनी लड़ाई की तैयारी
महासभा के दौरान कानूनी विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे, जो अवैध चुनाव रद्द कर वैध चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि कामगारों को गुमराह कर सत्ता में बने रहने वालों के खिलाफ कानूनी लड़ाई छेड़ी जाएगी।

घबराए अवैध चुनाव कराने वाले नेता
गेट मीटिंग की खबर सुनते ही अवैध चुनाव कराने वाले नेताओं और उनके समर्थकों में बेचैनी का माहौल देखा जा रहा है। कामगारों में भी यूनियन की पारदर्शिता को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है।