
घटना से कल्याण शहर में खलबली मच गई
कल्याण : कल्याण में एक 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने बाद गला रेतकर उसकी हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना से शहर में खलबली मच गई है। वहीं इस मामले में महात्माफुले पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिया गया आरोपी भी नाबालिग है।मिली जानकारी के अनुसार कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद न्यू मोनिका बिल्डिंग के आंगन में गुरुवार की सुबह एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानिक लोगों ने इसकी सूचना महात्माफुले पुलिस को दी। नाबालिग का बलात्कार करने के बाद गला रेतकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने मौका-ए- वारदात पर पहुंचकर जांच शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका-ए- वारदात पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका बच्ची स्टेशन परिसर में ही रास्ते पर रहती थी। इसलिए पुलिस ने स्टेशन के आसपास कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में एक संदिग्ध नाबालिग युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस को संदेह है कि उक्त युवक ने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतका बच्ची और नाबालिग आरोपी दोनों भी स्टेशन परिसर में ही रास्ते पर रहते हैं। इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह इमारत स्टेशन के ठीक सामने है,जहां हर समय भीड़-भाड़ लगी रहती है और ऐसे में किसी को इस कांड की खबर कैसे नहीं लगी ,यह भी सोचने वाली बात है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।