
तिलकनगर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया
कोल्हापुर में इंजीनियरिंग कर रहा है पीड़ित युवक
कल्याण : इंजीनियरिंग के छात्र को सॉफ्टड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाने के बाद एक लड़की के साथ उसका अश्लील वीडियो निकाला गया। इस वीडियो को वायरल करने के नाम पर छात्र से दो साल में चालीस लाख रुपए के सोने के आभूषण ऐंठ लिए गए। यह घटना कोल्हापुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे डोंबिवली के एक युवक के साथ हुई है। इस मामले में तिलकनगर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय राजपूत के रूप में हुई है।
दोस्तों ने पीड़ित युवक को सॉफ्टड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया
डोंबिवली का रहने वाला एक युवक कोल्हापुर के एक बड़े कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। 2020 में यह युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ एक फार्म हाउस पार्टी में गया । वहां दोस्तों ने पीड़ित युवक को सॉफ्टड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और एक युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इस तरह की लगातार धमकियों से उसके पास से 800 ग्राम वजन के 40 लाख रुपए के जेवर वसूले। ऐसा करने वाले पीड़ित के दोस्त ही थे। इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम संजय राजपूत है। वह कोल्हापुर के इचलकरंजी का रहने वाला। इस मामले में तीन और आरोपी शामिल है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। डोंबिवली तिलक नगर पुलिस की जांच टीम कोल्हापुर के लिए रवाना हो गई है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है, क्योंकि इस मामले में फरियादी और आरोपी के बयानों में अंतर है।