कलिम्पोंग: (KALIMPONG) पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में शनिवार की रात बारात ले कर जा रही एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गयी, जिससे इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आधी रात के बाद करीब एक बजे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कार में नौ लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह वाहन पुल की दीवार से टकराकर नीचे गिर गया ।अधिकारी ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ऊदलाबाड़ी इलाके के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
उन्होंने बताया कि बाद में घायलों को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भेज दिया गया ।अधिकारी ने बताया, ‘दो और लोगों ने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।’अधिकारी ने बताया कि बारात पड़ोसी जलपाईगुड़ी के बनारहाट इलाके से आ रही थी कि तभी यह हादसा हुआ।



