Kaithal : सुरजेवाला पिता-पुत्र ने कैथल अनाज मंडी का किया दौराबोले,खेत में आग से गेहूं जल रही है तो मंडियों में कुप्रबंधन से सड़ रही है

0
65

कैथल : (Kaithal) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने रविवार की शाम कैथल नई अनाजमंडी व अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर मजदूरों तथा किसानों व आढ़ती साथियों की समस्याएं जानीं। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खेत में आग से गेहूं जल रही है, तो मंडियों में बारिश की मार व भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से गेहूँ सड़ रही है, खराब हो रही है।

सरकार की बदइंतजामी के चलते हरियाणा की मंडियों में न गेहूं की फसल का उठान हो रहा और न ही किसान का भुगतान हो रहा। मजदूर मजदूरी के लिए तरस रहे हैं और आढ़ती बारदाने (भराई के लिए खाली कट्टे) से लेकर उठान से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, कैथल लगभग सभी अनाज मंडियों में सरकारी निकम्मेपन की यही हालत है। कैथल की पुरानी और नई अनाज मंडी के हालात देखे। गेहूं के पहाड़ बने पड़े हैं पर कोई उठान नहीं। खुले में पड़ी फसल पर खराब मौसम का प्रकोप जारी है और किसान की फसल को यह कहकर नहीं खरीदा जाता कि नमी की मात्रा अधिक है। सरकार का पूरा तंत्र फेल हो चुका है और जिम्मेवारी आढ़ती की बताकर उनके लाईसेंस सस्पेंड किए जा रहे हैं।

पेहवा और गुहला-चीका में तो हजारों एकड़ खड़ी फसल, तुड़ी के कूप, मकान व मवेशी जलकर राख हो गए, मुख्यमंत्री ऊपर से हैलीकॉप्टर से निकल गए, पर न सरकार का कोई नुमाईंदा आया और न ही कोई नेता। उन्होंने मुझे साफ तौर से कहा कि कांग्रेस सरकार में हर रोज 90,000 बोरी तक का उठान होता था और मजदूरों को पूरी मजदूरी मिलती थी। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, मंडी एसोसिएशन जिला प्रधान अश्विनी शोरेवाला, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, पूर्व प्रधान सुरेश गर्ग चौधरी, जयकिशन मान, श्रवण गोयल, सतीश जैन, अतिरिक्त मंडी प्रधान रघुबीर मलिक, रामफल मलिक, सत्यवान मलिक, जगदीश राय, सत्यवान सिसमोर, मुनीश सिक्का, मुल्तान कैंदल, राजू बुढ़ाखेड़ा, सुरजीत बैनीवाल, सुरजीत श्योराण, जोनी मित्तल सहित अन्य व्यापारी साथी मौजूद रहे।