पुलिस ने किया भांजे व उसके दोस्तों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
कैथल : गुहला में एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन से मिलने उनके घर आई सगी मौसी का ही रेप कर दिया। कुरुक्षेत्र की रहने वाली महिला की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने अनमोल, विक्की और एक अन्य युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह तीन अगस्त को गुहला की एक कॉलोनी में अपनी बहन से मिलने के लिए आई थी। वहां किसी बात को लेकर उसकी लड़ाई हो गई थी। उसके बाद वह वहां से चली गई थी। आरोप है कि रास्ते में उसे उसकी सगी बहन का लड़का अनमोल, विक्की और एक अन्य युवक मिल गए। युवकों ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और किसी सुनसान जगह पर ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जांच अधिकारी एएसआई सुदेश रानी ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीन युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।