Kaithal : विदेश जाते समय बीच रास्ते में युवक के लापता होने पर एसपी से मिले विधायक

0
119

ग्रामीण बोले : मानव तस्करी का भी हो सकता है मामला, एजेंटों पर हो एक्शन

विधानसभा सत्र में भी उठाऊंगा मामला: कुण्डू

कैथल : विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग व विदेश जाते समय बीच रास्ते में गायब हुए युवक की तलाश की मांग को लेकर महम से आजाद विधायक बलराज कुण्डू की अध्यक्षता में कैलरम गांव के सैकड़ों लोग सोमवार को एसपी अभिषेक जोरवाल से मिले।

विधायक ने एसपी से मिलने के बाद सचिवालय के पार्क में एकत्रित हुए लोगों को बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमें नंबर 188 के सदंर्भ में एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि हमने यह मामला साइबर सेल, साइबर क्राइम, सीआईए वन को सौंप दिया है। एसपी ने कहा है कि वे स्वंय इस मामले में रूचि ले रहे और इसकी अभी जांच चल रही है ताकि भविष्य में किसी बच्चे के साथ ऐसा खिलवाड़ ना हो सके। विधायक बलराज कुण्डू ने सरकार को घेरते हुए कहा कि गूंगी बहरी सरकार की वजह से हमारे बच्चे मजबूरन पेट के खातिर अपनी जान जोखिम में डालकर विदेशों की ओर रूख कर रहे हैं और बीच रास्ते में गायब हो रहे हैं। बेरोजगारी की वजह से ऐसा हो रहा है।

विधायक कुण्डू ने सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि सरकार संदेश देती है कि हमने बेरोजगारी को खत्म कर दिया है और आज हमारे बच्चे बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं। वे इस विषय पर सीएम से भी मिलेंगे। एसपी को मिलने वालों में विधायक बलराज कुंडू, भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के प्रदेशाध्यक्ष होशियार गिल, भाकियू के जिलाध्यक्ष महावीर नरड़, शिव कुमार कैलरम, पूर्व सरपंच बीरबल, पूर्व सरपंच पवन कुमार, जगदीश आदि ने कहा कि उनकी मांग है कि पुर्तगाल गए लापता युवक साहिल का पता लगाकर उसे उनके परिजनों को सौंपा जाए।