गुहला के पूर्व विधायक के पुत्र सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज
कैथल : रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ लोगों ने मिलकर गांव फतेहपुर के एक युवक संदीप के साथ दो अन्य युवकों से 38 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को गुहला के पूर्व विधायक वह पांच अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस में दी शिकायत में फतेहपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह जंगम आयुर्वेदा फर्म में बतौर सेल्समैन का काम करता था। वह डॉ. योगेश कुमार के पास आर्डर डिलिवर करता था। एक दिन डा. योगेश कुमार ने बताया कि रेलवे में उसकी जान पहचान है और वह उसे नौकरी लगवा सकता है। वह आर्डर लेकर योगेश के पास जाता रहा। जब वह आर्डर लेकर गया तो क्लीनिक पर योगेश कुमार, उसकी पत्नी मीना देवी, माता राजबाला, पिता महावीर सिंह और डॉक्टर विजय कुमार बैठे हुए मिले।
विजय कुमार ने उसे बताया कि डॉक्टर योगेश व उसकी पत्नी मीना कुमारी ने उसके भाई अरुण कुमार को पिछले डेढ़ साल से रेलवे में सरकारी नौकरी पर लगवा रखा है। उन्होंने अरुण का जोइनिंग व अपॉइंटमेंट लेटर भी उसे दिखाए और अरुण से उसकी फोन पर बात करवाई। फोन पर अरुण ने कोलकाता में टीटी लगा हुआ है। उन्होंने उसे रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए जरूरी शैक्षिणक व अन्य पहचान पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कापी, मेरी फोटो व अन्य काग्जात और 12 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद में उनकी बातों में आ गया।
इसके बाद डॉ. योगेश कुमार ने अपनी पत्नी मीना देवी को रेलवे का एप्लीकेशन फार्म मुझे देने को कहा और मुझे जल्दी से जल्दी फार्म भर कर देने के लिए कहा गया । मीना देवी, महावीर सिंह, व राजबाला ने मुझे बताया कि नरेश कुमार जो कि पूर्व विधायक अमर सिंह ढांडा का पुत्र है। जिसने रेलवे में हमारी जान-पहचान करवा रखी है और हमने मिलकर ऐसे ही काफी लड़कों को रेलवे में नौकरी पर लगवाया हुआ है और नरेश कुमार के माध्यम से ही आपको नौकरी पर लगवाया जाएगा। हम सब इसके कहने पर ही काम करते है। इसके एक-दो दिन बाद ही मैंने एप्लीकेशन फार्म भर कर और इसके साथ अपने सभी जरूरी काग्जात व फोटो आदि लगाकर डॉ. योगेश कुमार व इसकी पत्नी मीना देवी को दे दिये। डॉ योगेश कुमार व इसकी पत्नी मीना देवी ने मुझे रेलवे में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और मुझे 12 लाख रुपए रकम तैयार रखने के लिए कहा गया ताकि जल्दी से जल्दी आपका काम हो सके। संदीप का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसे फर्जी मेडिकल लेटर और कॉल लेटर थमा दिया। ढांड पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।