कैथल : (Kaithal) पुंडरी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला पर फायरिंग करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने गांव मटरवा खेड़ी निवासी बीरबल को काबू करके अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। गुरु ब्रहमानन्द कॉलोनी पूंडरी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला उर्मिला की शिकायत अनुसार वह पिछले 8-9 साल से अपने पति व देवर मंजीत के साथ हैयर सेलून व ब्यूटी पार्लर चलाती है। कुछ साल पहले उसके पति के चाचा का लडक़ा बीरबल उनके सैलून पर काम करता था। जिसके आपराधिक काम करने की वजह से कई बार पुलिस द्वारा पकड़ा गया था, जिससे उन्होंने बीरबल को दुकान से हटा दिया था। जिसकी वजह से वह उनसे रंजिश रखने लगा व कई बार उसने उनसे झगड़ा भी किया।
21 मार्च को बीरबल उनके सैलून पर आया तथा उसने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। शोर सुनकर उसका देवर मंजीत भी वहां आ गया। इसी दौरान बीरबल ने वहां फायरिंग कर दी। गोली उसकी गर्दन को छूकर निकल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी बीरबल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्तौल बरामद कर लिया गया। इसके अतरिक्त ए एस आई तरसेम कुमार की टीम द्वारा आरोपी बीरबल को असला सप्लाई करने वाले आरोपी गांव कमहेड़ा जिला सहारनपुर यूपी निवासी अक्षय तथा गांव धकदई जिला सहारनपुर यूपी निवासी विवेक ऊर्फ बंटी को भी गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।