spot_img
Homecrime newsKaithal : अंशुल हत्याकांड: दोस्तों ने छाती और पीठ पर सुए से...

Kaithal : अंशुल हत्याकांड: दोस्तों ने छाती और पीठ पर सुए से किए थे 50 वार, हत्या में शामिल नाबालिग युवक भी गिरफ्तार

अदालत ने चार को भेजा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर, नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह

कैथल : कैथल के युवक अंशुल की हत्या करके शव ड्रेन में फेंकने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक नाबालिग युवक को भी गिरफ्तार किया है। बुधवार को हत्या में शामिल गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने हत्या में शामिल दीक्षित, सचिन, सागर और नितिन को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। 17 साल के नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। सीआईए वन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि अंशुल की सुनियोजित तरीके से चारों युवकों ने पेट में बर्फ तोड़ने वाले सुए और सर में पत्थर मार कर हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या करने वाले युवकों की बेरहमी का पता चलता है। इस रिपोर्ट के अनुसार अंशुल की छाती और कमर पर बर्फ फोड़ने वाले सूए से 55 से ज्यादा बार वार किए गए थे। सभी के पास अलग-अलग सूए थे। सुओं से गोदने के बाद अंशुल के सिर पर ब्लाक से वार किए गए।

सुनियोजित तरीके से चारों ने की थी हत्या

अंशुल की उसके सभी दोस्तों ने सुनियोजित तरीके से हत्या की थी। सभी हत्या के लिए पहले से तैयार थे और घर से बर्फ तोड़ने वाला सुआ लेकर पहुंचे थे। पटेल नगर कैथल निवासी राममेहर की शिकायत अनुसार 20 मई रात करीब सवा नौ बजे वह अपने इकलौते बेटे अंशुल के साथ बड़ी देवी माता मंदिर में खाटू श्याम के जागरण में आया था। उसने रात 11 बजकर 27 मिनट पर उसके बेटे को फोन किया तो उसने बताया था कि वह अपने दोस्त दीक्षित के साथ है और पांच मिनट में आता है। कुछ देर बाद जब उसने दोबारा फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने करीब दस बार फोन किया और बाद में नंबर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे के बाद उसके पास दीक्षित के पिता का फोन आया कि दीक्षित को चोट लगी है। वह उनके पास गया तो दीक्षित ने बताया कि दो गाड़ियों में चार से पांच युवक आए थे और वे अंशुल को उठा कर ले गए हैं। उसके साथ भी मारपीट की गई है। जिस बारे थाना शहर में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। शिकायत पर 21 मई को थाना शहर कैथल में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। 21 मई को दोपहर के समय अंशुल का शव ढांड रोड से अंबाला रोड के बीच बनी कैथल ड्रेन से मिला। इसके बाद मामले में हत्या संबंधी धाराएं जोड़ी गई। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर बीर सिंह, एसआई विजेंद्र सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम ने हत्या के मामले में एसबीआई रोड़ कैथल निवासी दिक्षित, कानूनगो महोल्ला कैथल निवासी सचिन, प्रताप गेट कैथल निवासी सागर व वर्मा कालोनी फ्रांसवाला रोड़ कैथल निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया था। डीएसपी ने बताया आगामी जांच दौरान वारदात में शामिल कैथल निवासी 17 वर्षीय एक किशोर को भी पकड़ लिया गया। रेमंड के दौरान पूछताछ में कुछ नई बातों का भी खुलासा हो सकता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर