कैथल : (Kaithal) एडवोकेट दलबीर टामक को वर्ष 2025-26 के लिए टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन कैथल का प्रधान चुना गया है। चुनाव अधिकारी अनिल बतरा ने बुधधार काे बताया कि प्रधान पद के लिए केवल एक ही आवेदन आया था, वो एडवोकेट दलबीर टामक का था। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने दलबीर टामक को फूल मालाएं पहनाई व उनको बधाई दी। दलबीर टामक ने अपनी नई कार्यकारिणी के लिए विनोद गर्ग सीए को चेयरमैन नियुक्त किया है। इसके अलावा एडवोकेट जितेश दुआ को उप प्रधान, सीए रिपुल बंसल को सचिव, एडवोकेट राहुल शर्मा को काेषाध्यक्ष तथा एडवोकेट खगेस सलूजा को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। दलबीर टामक ने पूर्व प्रधान संजय सिंगला व उनकी कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह एसोसिएशन की उन्नति के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट जितेंद्र भटनागर, अशोक गोयल , संजय सिंगला, नीरज गुप्ता, पवन सैनी ,सुशील गर्ग, अरुण गुप्ता, सचिन डुडेजा, राकेश गर्ग ,अतुल गर्ग, मनमोहन गर्ग धर्मेश ग्रोवर, संजीव शर्मा , सी ए राजीव अरोड़ा, जे पी कंसल उपस्थित रहे।