काबुल : (Kabul) अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ (northern Afghan city of Mazar-e-Sharif) के पास सोमवार तड़के आए एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 260 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 6.3 मांपी गई।
अधिकारियों के मुताबिक भूकंप में मृतकाें की संख्या बढ़ सकती है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) (USGS) के अनुसार, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर (17.4 मील) की गहराई पर आया जिसकी आबादी लगभग 5.23 लाख है।
इस बीच समंगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा (Samim Joyanda) ने बताया, “ भूकंप के कारण सुबह तक 150 लोगाें के घायल हाेने और सात लाेगाे की माैत हाेने की खबरें मिली हैं। घायलाें काे स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।”
अफगान तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भूकंप में बल्ख और समंगान (Balkh and Samangan) प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां कई नागरिकों की मौत हुई। मंत्रालय के यहां जारी एक बयान के अनुसार सैन्य बचाव दल और आपातकालीन सहायता टीमें क्षेत्र में पहुंच गई हैं और लोगों को बचाने, घायलों को स्वास्थ्य केंद्राें में भर्ती कराने और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शरफत जमान (Sharafat Zaman) ने यहां एक बयान में कहा कि बचाव टीमें सक्रिय हैं । हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। जमान ने कहा, “स्वास्थ्य टीमें क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं, और सभी नजदीकी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है।”
इस बीच यूएसजीएस ने अपनी ‘पेजर’ प्रणाली में नारंगी अलर्ट जारी किया है, जो भूकंपों के ‘प्रभाव’ की जानकारी देता है। इससे संकेत मिलता है कि भूकंप के कारण “काफी हानि होने और आपदा के बढ़ने की आशंका” है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाने के प्रयासों के वीडियो और इमारतों के मलबाें की तस्वीरें साझा की गईं हैं।



