जोशीमठ:(Joshimath) आपदा प्रभावित क्षेत्र पगनो ड्यूटी पर गए उद्यान निरीक्षक सोमेश भंडारी पत्थर की चपेट में आने से चोटिल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी जोशीमठ लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण बीती रात पागल नाला के पास पत्थर आने से सड़क अवरुद्ध हो गई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात उद्यान निरीक्षक सोमेश भंडारी घायल हो गए और वहीं फंस गए।एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सोमेश भंडारी को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय भिजवाया गया। घायल सोमेश भंडारी को रात को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया है।