spot_img
HomeJoshimathJoshimath: जोशीमठ के जुम्मा नाला में आया पानी का सैलाब, बह गया...

Joshimath: जोशीमठ के जुम्मा नाला में आया पानी का सैलाब, बह गया मोटर पुल, कई गांवों का संपर्क कटा

जोशीमठ:(Joshimath) सीमान्त ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ से 50 किलोमीटर दूर जुम्मा नाला उफान पर है। जुम्मा नाला में सोमवार रात बरसाती पानी के सैलाब से यहां पर बना जुम्मा मोटर पुल बह गया। नीती पास को जोड़ने वाले इस पुल के बह जाने से सीमावर्ती गांवों जेलम, कोषा, मलारी, कैलाशपुर, मेहरगॉव, गुरगुति, फरकिया, बाम्पा, गमशाली और नीती का संपर्क मुख्य सड़क संपर्क से कट गया है।

आसपास के लोगों का कहना है कि कल शाम लगभग सात बजे अचानक जुम्मा नाला में जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। कुछ ही देर में पानी पुल के ऊपर से गुजरने लगा। रात तकरीबन 12 बजे पानी का सैलाब बॉर्डर को जोड़ने वाला एक मात्र पुल को बहा ले गया।

प्रधान संघ के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा के अनुसार, जिस समय पुल बहा उस समय भयानक आवाज आई और आसपास की जमीन हिल गई। अब नाले का जल स्तर सामान्य है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर