Jodhpur : पूर्व मंत्री अमीन खान की कांग्रेस में वापसी

0
72

सांसद की शिकायत पर छह साल के लिए किया था पार्टी से बाहर, 16 महीने में ही निष्कासन खत्म
जोधपुर : (Jodhpur)
पूर्व मंत्री अमीन खान की कांग्रेस में वापसी हो गई है। उनकी ये वापसी करीब 16 महीने बाद हुई है। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने (Rajasthan Congress in-charge Sukhwinder Singh Randhawa) ऑर्डर जारी किए है।

मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने पूर्व मंत्री अमीन खान (Sukhwinder Singh Randhawa has ended the expulsion of former minister Amin Khan) को निष्कासन खत्म कर दिया है। इसमें बताया कि सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की शिकायत पर पार्टी खिलाफ एक्टिविटी को लेकर निष्कासित किया था। वहीं पार्टी में वापसी पर अमीन खान ने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर लिखा-सत्यमेव जयते..।

बता दे कि अमीन खान लगातार कांग्रेस पार्टी में वापसी के लिए दिल्ली तक प्रयास कर चुके हैं। बीते दिनों राजस्थान प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम के बाड़मेर दौरे के दौरान अमीन खान के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। साथ नेताओं से मिलकर कांग्रेस में लेने की मांग की थी। दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ न देकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के साथ देने के आरोप पर कांग्रेस पार्टी ने अमीन खान को निष्कासित किया था। इसके बाद अमीन खान ने अपने बयानों बोले चुके है- मैं कांग्रेस के लिए पूरा जीवन खपा दिया।

26 अप्रैल 2024 को हुआ था निष्कासन

लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों सामने आईं। इसे लेकर पार्टी नेताओं ने आलाकमान को शिकायत भेजी थी। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक आदेश जारी कर लिखा है कि बाड़मेर-जैसलमेर प्रत्याशी उम्मेदाराम की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव में अमीन खान अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी एक्टिविटी में शामिल रहे। इससे पहले 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर विवादित बयान देने पर मंत्री से इस्तीफा देना पड़ा था।