spot_img
HomeJodhpurJodhpur : जोधपुर शहर में तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लगी...

Jodhpur : जोधपुर शहर में तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लगी आग, रात भर से दौड़ती दिखी दमकलें

जोधपुर : शहर के दीपोत्सव की रात से ही शहर में आगजनी की घटनाएं होनी शुरू हो गई। शहर में अलग अलग स्थानों पर कुल मिलाकर तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छोटी बड़ी आग लगने की घटनाएं हुई। आग के कारण कहीं कहीं लाखों की क्षति हो गई तो कई स्थानों पर कचरों आदि के कारण दमकलों को दौडऩा पड़ा।

चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान, फायर प्रभारी हेमराज शर्मा, प्रशांत शर्मा के साथ दर्जनों फायरकर्मी दमकलों को लेकर इधर से उधर शहर में दौड़ते नजर आए। शहर में कुछेक स्थानों पर बड़ी आग लगने की घटनाएं हुई है। जिनमें चौपासनी स्थित एक इंवेट गोदाम में रात को भीषण आग लगी। संभवत: पटाखों की चिंगारी से यह आग लगी। 30 लाख से ज्यादा का इंवेट मैनेजमेंट सामान जलकर राख में बदल गया तो जिस स्थल पर बना था वह भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस बारे में रोहिचा खुर्द लूणी के प्रकाश पुत्र केसाराम की तरफ से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई। इसमें बताया कि उसने चौपासनी में भरत नगर में इवेंट कार्यक्रम के लिए मकान और गोदाम किराए पर ले रखा था, जिसमें रविवार- सोमवार की रात एक बजे आग लगने की जानकारी मिली। आगजनी में उसका 25-30 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया तो वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

इधर सोमवार को मगरापूंजला स्थित भदवासिया 80 फीट रोड पर एक कबाड़ी गोदाम में भीषण आग से अफरातफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर आग को काबू करने के लिए पहले गैस सिलेण्डरों को बाहर फेंका। बाद में घंटे भर में आग पर काबू पाया।

इसके अलावा शहर में मोचियों की गली घंटाघर, बोरानाडा जैन मंदिर के पास, मेडिकल कॉलेज डीएस कॉलोनी, सरस्वती नगर बासनी ए सेक्टर, पावटा लक्ष्मी पटाखें की दुकान में , आईटीआई सर्कि ल पर एक शोरूम, पाल रोड धर्मकांटा के पास, बलदेव नगर , एम्स अस्पताल के सामने एक दुकान में भीषण आग लगी। वहीं सोमवार की दोपहर में भी आग लगने का सिलसिला जारी रहा। पाली रोड झालामंड के पास में आए एक पेट्रोल पंप के नजदीक फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई। एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में भी भीषण आग लगने की घटना हुई। शास्त्रीनगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जल उठा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर