जोधपुर : (Jodhpur) पुलिस कमिश्नरेट की विवेक विहार (Vivek Vihar) पुलिस एवं डीएसटी वेस्ट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुढ़ा विश्नोईयान गांव में नकली गुटखा बनाने की एक फैक्ट्री का पता लगाते हुए रेड दी है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली पान मसाला, कच्चा माल, मशीनें व रैपर जब्त किए है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के निर्देशन पर डीएसटी पश्चिम व विवेक विहार पुलिस थाना की बड़ी कार्रवाई की। गुड़ा विश्नोइयान में मंगलवार अलसुबह तस्कर रमेश बिश्नोई व उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। तब तस्कर के चाचा के घर पर अवैध नकली पान मसाला तानसेन बनाने का कारखाना पकड़ा गया। वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में पानमसाला, कच्चा माल, मशीनें व रैपर्स को बरामद किया है।
डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि तस्कर रमेश बिश्नोई की कार को भी जब्त किया गया है। सरकारी स्कूल अध्यापक के घर पर यह नकली गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था। डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। दोपहर तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही।