Jodhpur : बाहुबली और ट्रिपल आर के निर्देशक राजामौली पहुंचे जोधपुर, ऐड फिल्म की शूटिंग करेंगे

0
349

जोधपुर : बाहुबली व ट्रिपल आर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एस एस राजामौली शुक्रवार को जोधपुर पहुंचें। यहां वे चार्टर प्लेन से जोधपुर आए हैं। बताया जा रहा है कि एक ऐड की शूटिंग के चलते जोधपुर पहुंचे। ये शूटिंग जोधपुर के पास खींचन में होगी। जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में बताया कि वे किसी स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत यहां आए हैं। उनके कई फैंस भी एयरपोर्ट पहुंचे और उनके साथ सेल्फी ली।

ट्रिपल आर ने जीता है ऑस्कर

बता दें कि डायरेक्टर एसएस राजामौली ने जब से फिल्म आरआरआर के लिए ऑस्कर जीता है तब से अभी तक चर्चा में बने हुए है। कभी अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर तो कभी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। निर्देशक एसएस राजामौली भारतीय इतिहास पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मगधीरा बाहुबली द बिगिनिंग बाहुबली 2, द कन्क्लूजन और ऑस्कर विजेता आरआरआर जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के लिए फेमस है।