spot_img

Jind : युवक ने पत्नी और बेटे की चाकू से गोद हत्या कर खुद लगाई फांसी

जींद : जुलाना क्षेत्र के मेहरड़ा गांव में युवक ने पत्नी और बेटे की हत्या कर, फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया। मंगलवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्थ जुटाए।

मेहरड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू लेबर की कॉपी बनाने का काम करता था। सोमवार की रात उसने अपनी पत्नी 32 वर्षीय पत्नी पिंकी और 10 साल के बेटे हेमंत की तेजधार हथियार से हत्या दी। घटना का पता सुबह उस समय लगा जब सोनू के बड़े भाई का लड़का दूध लेने के लिए आया। उसकी चीखने की आवाज सुन कर उसकी मां मौके पर पहुंची और उसने आस पास के लोगों को बुलाया। सोनू की 11 साल पहले जींद जिले के बधाना गांव में शादी हुई थी।

टीवी की तेज आवाज कर रच दी बेरहमी से हत्या की वारदात

आसपास के लोगों ने बताया कि सोनू छत पर बने कमरे में परिवार सहित रहता था, जबकि नीचे उसका बड़ा भाई सतीश रहता है। सतीश बिजली का काम करता है और रात की डयूटी पर गया हुआ था। रात के समय सोनू ने टीवी की तेज आवाज कर दी और बेहरहमी से पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। खुद भी छत पर बने बरामदे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब आस पास के लोगों ने तीन शव देखे तो गांव में मातम छा गया।

जुलाना थाना के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। हत्या क्यों की गई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के भाई सतीश की शिकायत पर मृतक पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

Bengaluru : भारत बनाम नीदरलैंड्स डेविस कप क्वालिफायर्स: शेड्यूल और टिकट बिक्री का ऐलान

बेंगलुरु : (Bengaluru) भारत और नीदरलैंड्स के बीच डेविस कप क्वालिफायर्स राउंड-1 (Davis Cup Qualifiers Round 1 match between India and the Netherlands) मुकाबले...

Explore our articles