Jind : महिला की संदिग्ध मौत, पति समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज

0
236

जींद : गांव धनखड़ी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उचाना थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गांव धनखड़ी निवासी सतीश की पत्नी जिंद्रो (32) की संदिग्ध हालात में छह सितंबर को मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस तथा मायका पक्ष मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। मृतका के भाई गांव कुराड़ निवासी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन जिंद्रो की शादी 12 दिसंबर 2016 को गांव धनखड़ी निवासी सतीश के साथ हुई थी। जिसके बाद से ससुरालीजन उसकी बहन को तंग करने लगे। जिसको लेकर पंचायत भी हुई। लगभग 20 दिन पहले जिंद्रो के साथ पति तथा सास ने मारपीट भी की थी। ससुरालीजनों ने अपनी गलती मानी थी। बुधवार को जिंद्रो के जेठ महिपाल का फोन आया। जिसने बताया कि जिंद्रो ने फांसी लगा ली। जब वे मौके पर पहुंचे तो जिंद्रो का शव बरामदे में फर्श पर रखा हुआ था। गले में रस्सी की रगड़ के निशान थे।

राजेंद्र ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसकी बहन की रस्सी से गला घोंट कर हत्या की है। उचाना थाना पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर पति सतीश, जेठ महिपाल, सास प्रेमो के खिलाफ दहेज हत्या, हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।