Thursday, December 7, 2023
HomeEducationJind : बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्राइमरी तक की कक्षाओं में पढऩे...

Jind : बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्राइमरी तक की कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों की छुट्टी

जींद : बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों की आगामी आदेशों तक छुट्टियां कर दी हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि पहले से पांचवी कक्षा तक की छुट्टी आगामी आदेशों तक जारी रहेंगी। इससे पहले झज्जर, गुरूग्राम, बहादुरगढ़ आदि में प्रदूषण की वजह से प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की छुट्टियां कर दी गई थी।

इस समय जींद का प्रदूषण स्तर (एक्यूआई) 443 रहा। जोकि बेहद गंभीर स्थिति में माना जाता है और स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित करता है। इसके अलावा सांस की बीमारियों वाले लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इससे हर व्यक्ति को बीमार पडऩे का डर सता रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने प्रदूषण से बच्चों के बचाव के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। डीसी ने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोत्तरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई ऑफलाइन की बजाए अब ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया हैं। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में सात नवंबर से लागू होंगे, जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

इस समय सबसे बड़ा खतरा छोटे-छोटे बच्चों को बढ़ गया जो जल्द बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मंगलवार को जिले का औसत एक्यूआई 443 रहा और पूरा दिन लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की छुट्टियां कर दी हैं।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण का स्तर और बढ़ रहा है। इसलिए पराली को न जलाकर इसका उपयोग व्यक्ति पशुचारे के रूप में करें। ऐसा करने से न केवल खुद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि आने वाली पीढियों को भी स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवा कर दिर्घायु का आशीर्वाद वर्तमान में ही दे सकते हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर