spot_img
Homecrime newsJind : अवैध संबंधों में बाधा बनने पर मासूम को जिंदा फैंका...

Jind : अवैध संबंधों में बाधा बनने पर मासूम को जिंदा फैंका था नहर में

जींद : (Jind) गांव छात्तर से डेढ़ वर्षीय मासूम की हत्या केवल इसलिए कर दी गई कि वह अपनी मां तथा ताऊ के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। मां के कहने पर ताऊ ने डेढ़ वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया और फिर उसे जिंदा नहर में फैंक दिया व उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि गांव छात्तर निवासी अमित के डेढ़ वर्षीय बेटे यश का गत 13 मार्च को गली में खेलते समय बाइक सवार व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था।

आरोपित का ग्रामीणों में पीछा भी किया लेकिन वह गांव थुआ की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने मासूम के पिता अमित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। 14 मार्च शाम को गांव बडनपुर के निकट सिरसा ब्रांच नहर से मासूम का शव बरामद हो गया। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो मृतक मासूम के ताऊ सोनू का नाम सामने आया। पुलिस ने जब सख्ती से सोनू से पूछताछ की तो उसने मासूम का अपहरण कर जिंदा नहर में फैंकने की बात को स्वीकार कर लिया।

आरोपित ने बताया कि उसके मृतक मासूम की मां से अवैध संबंध थे। बालक अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। जिसके चलते मासूम की मां के साथ मिलकर ठिकाने लगाने योजना बनाई। फिर 13 मार्च को वारदात को अंजाम भी दे दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मासूम बेटे की हत्या का षडय़ंत्र रचने वाली मां के अपने जेठ सोनू से काफी समय से अवैध संबंध थे। मासूम बालक दोनों के बीच अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। जिसके चलते दोनों ने मिल कर बालक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और फिर योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दे दिया। पूरे षडय़ंत्र में शामिल रही मासूम बालक की मां ने भी किसी को अहसास नही होने दिया। जबकि उसे बालक के अपहरण तथा उसे नहर में फैंकने पूरी जानकारी थी।

रविवार को उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मां तथा ताऊ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित ताऊ को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है जबकि आरोपित मां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर