spot_img
Homecrime newsJind : कंपनी की सीएंडएफ लेने पर मोटे मुनाफे का झांसा दे...

Jind : कंपनी की सीएंडएफ लेने पर मोटे मुनाफे का झांसा दे ठगे 15 लाख

जींद : साइबर थाना पुलिस ने कंपनी की सीएंडएफ लेने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दे 15 लाख रुपये ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड निवासी विनित ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने हैल्थ केयर फर्म बनाई हुई है। उसके पास उसका दोस्त रवि सेल्जमैन का कार्य करता है। रवि के फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम दलीप बताया और धनवंतरी हर्बल इंडिया के नाम से प्राडेक्ट बताए। शुरू में उन्होंने थोड़ा-थोड़ा माल मंगवाया और पैमेंट भी साथ की साथ करते रहे। माल भी आता रहा। जिसके बाद उसने कहा कि आप कंपनी की सीएंडएफ ले लो।

जिसके लिए 15 लाख कंपनी के अकांउट में जमा कराने होंगे। जिसमें 35 लाख रुपये का माल, दस प्रतिशत मुनाफा, छह हजार रुपये गोदाम किराया देने की बात कही। जिसे उसने दिए गए अकाउंट नंबर में 15 लाख रुपये भेज दिए। बावजूद इसके उसे माल नही मिला। जब उसने कंपनी से संर्पक किया तो पता चला कि उनका कोई ऑनलाइन स्पलायर नही है। अब वह व्यक्ति उनका फोन भी नही उठा रहा है। साइबर थाना पुलिस ने विनित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर