झुंझुनू : (Jhunjhunu) राजस्थान का झुंझुनू जिले (The Jhunjhunu district of Rajasthan) से देश में सबसे अधिक सैनिक सेना में सेवारत (Jhunjhunu is known as the district of soldiers) है। इसिलिये झुंझुनू को सैनिको का जिला कहा जाता है। सेना में शहाद देने में भी झुंझुनू जिला सबसे आगे है। सेना में किसी एक जिले से सबसे अधिक शहीद झुंझुनू जिले के जवान हुये हैं। इसी कड़ी में मंगलवार का दिन भी झुंझुनू जिले के हर नागरिक के लिये गर्वित करने वाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैदल सेना दिवस (Infantry Day) के अवसर पर अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में जिले के जसरापुर क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव के लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह (Lieutenant Yashvardhan Singh) की तस्वीर साझा की थी। इस सम्मान से पूरे गांव में गर्व की लहर दौड़ गई। लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह वीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “पैदल सेना दिवस पर हम पैदल सेना के अटूट शौर्य और समर्पण का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता शक्ति और बलिदान की मिसाल है। प्रत्येक सैनिक वीरता और सेवा के सर्वोच्च आदर्शों का प्रतीक है, जो प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता है।” इस पोस्ट में झुंझुनू जिले के सैनिक की तस्वीर शामिल होनाए गर्व का विषय बन गया है। जैसे ही यह सूचना गांव तक पहुंची ग्रामीणों में उत्साह और रोमांच की लहर दौड़ गई।
देर शाम ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और “भारत माता की जय” (Bharat Mata ki Jai) के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। झुंझुनू जिले के ढाणी बाढ़ान गांव को जिले में सैनिकों के गांव के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि यहां लगभग हर घर से एक जवान देश सेवा में तैनात है। इस गांव ने अब तक देश को पांच शहीद भी दिए हैं। जिनकी शहादत आज भी गांव में गौरव की मिसाल है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मिली यह पहचान युवाओं में सेना के प्रति उत्साह को और प्रेरित करेगी। उनका मानना है कि इससे गांव की पहचान राष्ट्रीय पटल पर और मजबूत होगी।



