spot_img
HomelatestJhunjhunu : झुंझुनूं कॉपर माइन में फंसे सभी 14 लोगों को निकाला...

Jhunjhunu : झुंझुनूं कॉपर माइन में फंसे सभी 14 लोगों को निकाला गया, एक अधिकारी की मौत

झुंझुनू : (Jhunjhunu) राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited in Rajasthan) की कोलिहान (खेतड़ी) खदान में फंसे 15 अफसरों व कर्मचारियों में से 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटना में चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। हादसे में घायल 8 अफसरों को जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति सामान्य है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह से चार राउंड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। पहले दौर में तीन घायलों को जयपुर लाया गया था। इसके बाद दूसरे दौर में पांच घायलों को जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर पुनीत यादव ने बताया कि किसी के भी हेड इंजरी नहीं है लेकिन उनके पैर में फ्रैक्चर बताया गया है। आठों घायलों का हॉस्पिटल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा, जिसके बाद घायलों की स्थिति साफ होगी।

राजस्थान में नीमकाथाना जिले के खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इस खदान में 14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। मंगलवार रात 8 बजे 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर काम्पलेक्स ((केसीसी) के 15 अधिकारी-कर्मचारी फंस गए थे।

माइंस में फंसे थे यह लोग

  1. जीडी गुप्ता, इकाई प्रमुख, केसीसी
  2. उपेंद्र पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी, दिल्ली (शव बरामद)
  3. एके शर्मा, उपमहाप्रबंधक, खदान एवं कोलिहान खदान
  4. विनोद सिंह शेखावत, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत
  5. एके बैरा, सहायक उप महाप्रबंधक, मैकेनिकल
  6. अर्णव भंडारी, मुख्य प्रबंधक, खदान
  7. यशोराज मीणा, सहायक उपमहाप्रबंधक
  8. वनेंदु भंडारी, सहायक उप महाप्रबंधक, विजिलेंस
  9. विकास पारीक, फोटोग्राफर
  10. निरंजन साहू, वरिष्ठ प्रबंधक, रिसर्च
  11. करण सिंह गहलोत, सुरक्षा अधिकारी
  12. रमेश नारायण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, खदान
  13. प्रीतम सिंह, प्रबंधक
  14. हरसीराम
  15. भागीरथ
spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर