spot_img
Homecrime newsJhansi : चलती ट्रेन से कर देते थे मोबाइल पार,दो शातिर गिरफ्तार

Jhansi : चलती ट्रेन से कर देते थे मोबाइल पार,दो शातिर गिरफ्तार

साढ़े 6 लाख के मोबाइल व अन्य सामान बरामद

झांसी : थाना जीआरपी झांसी व आरपीएफ टीमों द्वारा चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 22 एन्ड्रायड मोबाइल, पीली धातु का 1 हार, 1 मंगलसूत्र, 2 अंगूठी व 2 कान की झुमकी बरामद कर ली। बरामद माल की कीमत अनुमानित 06 लाख 47 हजार रुपये आंकी गई है।

ट्रेनों में चोरी,लूट व जहर खुरानी जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा 1 अप्रैल को रेलवे स्टेशन करारी से 2 शातिर चोर सुनील रावत उर्फ गोविन्द रावत निवासी घूघसी थाना बडौनी जिला दतिया मप्र व रविन्द्र रावत निवासी सोनारी थाना करैरा जिला शिवपुरी मप्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 22 एन्ड्रायड मोबाइल, 01 सोने का हार , 01 मंगलसूत्र पीली धातु, 02 अंगूठी पीली धातु व 02 कान की झुमकी पीली धातु बरामद किये गये । बरामद माल की चोरी से संबंधित मुकदमा थाना जीआरपी झांसी में पंजीकृत है।

बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक साहब सिंह थाना जीआरपी,उनि अखिलेश कुमार थाना जीआरपी,उनि जितेन्द्र सिंह यादव आरपीएफ पोस्ट स्टेशन,व सहा.उनि नवीन कुमार डिटेक्टिव विंग आरपीएफ समेत कुल 15 लोग शामिल रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर