झांसी : (Jhansi) झांसी मंडल द्वारा परम्परागत आय स्रोतों के साथ-साथ अपरम्परागत आय स्रोतों के माध्यम से भी आय अर्जन तथा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु निरंतर प्रयासरत है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा (guidance of Divisional Railway Manager Deepak Kumar Sinha) के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में संकल्पनाकार किये गए एक नवोन्मेष के माध्यम से यात्रियों व सड़क उपयोगकर्ताओं को सुविधा देने के साथ साथ आय अर्जन की योजना तैयार की गयी है।
मंडल द्वारा खाली पडी रेलवे भूमि तथा स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में रिक्त स्थान का अस्थायी उपयोग करते हुए तीन वर्ष की अवधि हेतु व्हीकल चार्जिंग स्टेशन संस्थापन का ठेका आवंटन करने की योजना बनायीं गयी है। उक्त योजना के तहत ठेकेदार द्वारा तीन वर्ष की अवधि तक चिन्हित रेलवे स्थानों पर किसी भी प्रकार के वाहन जैसे दो पहिया ,तीन पहिया ,चार पहिया हेतु चार्जिंग स्टेशन संस्थापित करेगा। चार्जिंग स्टेशन से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होगा तथा कार्बन उत्सर्जन में गिरावट आयेगी। इससे रेल राजस्व अर्जन के साथ-साथ सड़क उपयोगकर्ताओं को भी लाभ पहुंचेगा।
प्रारंभिक स्तर परउक्त कार्य हेतु वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी ,बाँदा ,ललितपुर खजुराहो स्टेशनों तथा आस–पास की खाली पड़ी भूमि के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इनके आवंटन उपरान्त उक्त योजना से लगभग 60 से 70 लाख रूपये प्रतिवर्ष का आय अर्जन संभावित है।