झांसी: (Jhansi) सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम (Joint SWAT team) के गश्त के दौरान रविवार की सुबह अपराधियों से आमना-सामना हो गया। मिशन कंपाउंड में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले अपराधियों ने पुलिस मुठभेड़ में फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक अपराधी के पांव में गोली लगी। वहीं दूसरे ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। दोनों को गिरफ्तार कर सीपरी बाजार पुलिस थाने ले आयी।
सीपरी बाजार पुलिस टीम (Sipri Bazaar police team) ने अपराधियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बाइक बरामद की। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई की रात मिशन कंपाउंड निवासी श्याम यादव घर के बाहर खड़ा था। तभी अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे जान से मारने की नियत से गोली मार दी। गम्भीर हालत में श्याम यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा। एसएसपी राजेश एस. ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात की थी।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर श्याम यादव पर फायर मामले में लिप्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान करायी गयी है। दोनों ने ठेके पर गोली चलायी थी। मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ पहला अपराधी मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी करेरा निवासी बलदेव कुशवाह उर्फ विक्की है। इसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। वहीं दूसरे अपराधी की पहचान सचिन रावत के रुप में हुई है।