झाबुआ : जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र से इस महीने अपहृत की गई दो नाबालिग और एक गुमशुदा महिला को आपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही कर पुलिस लौटा लाई है। रक्षाबंधन के पर्व पर जब महिला सहित बालिकाएं अपने घर पहुंची तो परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस जानकारी अनुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक 22 बहनों को परिवार से मिलवाया जा चुका है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सौरभ तोमर ने बुधवार को बताया कि थाना प्रभारी कल्याणपुरा एवं पुलिस टीम द्वारा अपहृत की गई बालिकाओं ओर गुमशुदा महिला का पता लगाकर उन्हें लौटा लाई ओर तीनों को अपने परिजनों को सौंप दिया गया है, जो कि रक्षा बंधन पर परिजनों के लिए पुलिस का एक बड़ा उपहार है।
एसडीओपी के अनुसार गत 20 अगस्त को ग्राम भमरदा से एक नाबालिग बालिका अपहृत कर ली गई थी, नाबालिक के बिना बताये घर से चले जाने कि रिपोर्ट थाना कल्याणपुरा पर दर्ज कराई गई थी, जिसे पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 421/2023 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 363 के अंतर्गत पंजीबध्द किया गया था। विवेचना के दौरान जब पुलिस को पता चला की अपहर्ता गुजरात मे है, पुलिस द्वारा अपहर्ता को गुजरात प्रान्त के जेतपुरा से लाकर उसके परिजनों को सौंपा, ओर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य नाबालिग गत 28 अगस्त को ग्राम नेगडिया से अपहृत कर ली गई थी, बालिका के पिता ने अपनी लड़की के बिना बताए चले जाने कि रिपोर्ट थाने पर की थी, जिस पर अपराध क्रमांक 429/2023 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 363के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया था। इसी तरह एक अन्य मामले में दिनांक 4.8.2023 को एक किशोर ने अपनी माँ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि मेरी मां मजदुरी करने मेघनगर गई थी जो घर वापस लौटकर नहीं आई। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना कल्याणपुरा पर क्रमांक. 45/2023 में प्रकरण पंजीबध्द कर सायबर सैल की मदद से जब पुलिस ने तलाश की, तो पता चला कि गुमशुदा महिला गुजरात प्रान्त के भावनगर मे रहते हुए मजदुरी कर रही है। पुलिस द्वारा उक्त तीनों मामलों में दोनों बालिकाओं सहित महिला को लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।