spot_img
HomelatestJhabua : लोकसभा निर्वाचन तक छाए रहेंगे काकाजी और काकीजी

Jhabua : लोकसभा निर्वाचन तक छाए रहेंगे काकाजी और काकीजी

झाबुआ: (Jhabua ) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की संपूर्ण अवधि के दौरान झाबुआ जिला सहित अलीराजपुर और रतलाम जिले में काकाजी और काकीजी का बोलबाला रहने वाला है। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा क्षेत्र के झाबुआ अलीराजपुर एवं रतलाम जिलों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने, मताधिकार के लिए प्रेरित करने एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु निर्धारित मतदान दिवस 13 मई, 2024 को अधिक से अधिक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से संसदीय क्षेत्र की संस्कृति के अनुरूप चुनावी काका एवं चुनावी काकी के चित्र को शुभंकर के रूप में चयनित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि उक्त शुभंकर मतदान हेतु प्रेरणा की दिशा में शानदार आयाम स्थापित करेगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र के रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर की संस्कृति के अनुरूप चुनावी काका एवं चुनावी काकी के फोटो वाले शुभंकर का अनावरण करते हुए कहा कि उक्त शुभंकर का मतदान हेतु प्रेरणा के उद्देश्य से उपयोग सुनिश्चित किया जाए। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, समस्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर