Jhabua : बेटी ने पिता के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर; कहा- दहेज के रूप में मांग रहा 20 लाख रुपये

0
336

झाबुआ : जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंतरवेलिया की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को अपने पिता सहित परिजनों के विरुद्ध दहेज के रुपये मांगने एवं धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार महिला की रिपोर्ट पर भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले के जनजातिय समुदाय में दहेज दापा की पूर्व काल से चली आ रही कुप्रथा के रूप में लड़की के पिता द्वारा दहेज के रूप में वर पक्ष से बड़ी राशि की मांग की जाती है और नहीं देने पर अक्सर विवादास्पद स्थितियां निर्मित हो जाया करती है। उक्त विवाद भी इसी बात को लेकर हुआ है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सौरभ तोमर ने गुरुवार को बताया कि इस अनुविभाग के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अंतरवेलिया निवासी एक महिला ने थाना कल्याणपुरा में अपने पिता, भाई एवं दो अन्य परिजनों के विरुद्ध दहेज के रूप में बीस लाख रुपये मांगे जाने एवं नहीं देने पर तरह तरह की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की है।

एसडीओपी के अनुसार महिला द्वारा अपने पिता, भाई एवं दो अन्य परिजनों के विरुद्ध थाना कल्याणपुरा में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि उसका अपना पिता नरसिह, भाई नितेष सहित दो चचेरे भाई राहुल एवं अनिल, जो कि ग्राम अंतरवेलिया के ही रहने वाले हैं, मुझसे दहेज दापा के रूप मे रूपए बीस लाख की मांग कर रहे हैं, ओर नहीं देने पर तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं।

महिला के अनुसार उसने अपनी राजीमर्जी से विवाह किया है, और अपने पति के घर उसके साथ मे रह रही है, किंतु दहेज दापा के रूप में मेरे पिता व भाइयों द्वारा पिछले चार माह से निरंतर बीस लाख रुपये की मांग करते हुए मुझे तथा मेरे पति को धमकियां दी जा रही है, किंतु मैं ओर मेरा पति किसी भी प्रकार की दहेज राशि देना नही चाहते है। महिला द्वारा आरोपितोंं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

चौकी प्रभारी अंतरवेलिया मुकेश वर्मा के अनुसार महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर थाना कल्याणपुरा में आरोपितोंं के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 384, 506, 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ।