spot_img

Jaunpur : ढाबे मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

जौनपुर : गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत शनिवार की देर रात आजमगढ़ -जौनपुर राजमार्ग पर लकी ढाबा पर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। गोलीबारी में 24 वर्षीय शहजाद की मौत हो गई। मृत शहजाद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी अनवर अहमद का पुत्र था। आनन-फानन में ढाबे पर कार्यरत लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस तत्काल इस मामले में चार टीमें लगाकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दविश दे रही थी कि रविवार देर रात गौराबादशाहपुर पुलिस सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अभी फरार बताए जा रहे हैं।

मामले का सोमवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार ने बताया कि ढाबा मैनेजर शहजाद की हत्या के मामले में ढाबा संचालक सफ़क़त एजाज सिद्दीकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। मुखबरि की सूचना पर क्षेत्राधिकार केराकत प्रतिमा वर्मा व गौराबादशाहपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा गोडहरा पुलिया के पास से पांच अभियुक्तों राहुल चौरसिया, अफरोज, विकास यादव, प्रदीप गुप्ता व विशाल कनौजिया को कार सहित गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो अभियुक्त चंदन सिंह व पंकज चौरसिया फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles